सीआरपीएफ केंप लखनऊ में फायरिंग, एक की मौत

Update: 2018-08-25 10:17 GMT

 लखनऊ: प्रदेश के राजधानी लखनऊ में सीआरपीएफ कैंप फायरिंग की खबर आ रही है. यह घटना सीआरपीएफ लखनऊ के बिजनौर कैंप में घटी है. जहाँ मेस इंचार्ज हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार की गोली लगने से मौत हो गई. फायरिंग  AK-47 से हुई थी. मौके पर फारेंसिक टीम जांच को पहुंची हुई है. 

Similar News