रविदास जयंती पर कांग्रेस, BJP और अन्य पार्टियां से मायावती ने किया सवाल?

Update: 2020-02-09 11:43 GMT

खनऊ. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कांग्रेस (Congress), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और अन्य पार्टियों करारा हमला किया है. उन्होंने इन राजनीतिक दलों पर संत रविदास (Sant Ravidas) के मंदिरों में जाकर निजी स्वार्थ के लिए 'नाटकबाजी करने' का आरोप लगाया है.

अपनी सरकार होने पर संत रविदास को कभी मान-सम्मान नहीं देतीं थीं ये पार्टियां

संत शिरोमणि रविदासजी की 643वीं जयंती के मौके पर मायावती ने रविवार को किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि 'कांग्रेस, भाजपा और अन्य पार्टियां यहां उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार होने पर संत गुरु रविदास जी को कभी मान-सम्मान नहीं देतीं, लेकिन सत्ता से बाहर होने पर ये अपने स्वार्थ में उनके मन्दिरों/स्थलों आदि में जाकर कई प्रकार की नाटकबाजी जरूर करती हैं. इनसे सतर्क रहें.'



उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, 'जबकि यहां बसपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने अपनी सरकार के समय में संत रविदास को विभिन्न स्तरों पर पूरा-पूरा मान-सम्मान दिया है. उन्हें भी अब विरोधी पार्टियां एक-एक करके खत्म करने में लगी हैं, जो अति निन्दनीय है.'



Tags:    

Similar News