मायावती नहीं जायेंगी दिल्ली, विपक्ष की रणनीत को लगा झटका

Update: 2019-05-20 03:34 GMT

बीएसपी ने उन अटकलों को खारिज किया है जिसमें कहा जा रहा था कि पार्टी अध्यक्ष मायावती दिल्ली आएंगी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगी. बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, ''मायावती का आज दिल्ली में कोई प्रोग्राम या बैठक नहीं है. वह लखनऊ में रहेंगीं.''

लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने का अनुमान है. इसके दावों से बीजेपी खुश है वहीं विपक्षी पार्टियां या तो चुप है या फिर इसे गॉसिप करार दे रही है. इन दलों का कहना है कि 23 मई को आने वाले नतीजों का इंतजार करना चाहिए. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक्जिट पोल को "अटकलबाजी" करार देते हुए कहा कि उन्हें ऐसे सर्वेक्षणों पर भरोसा नहीं क्योंकि इस "रणनीति" का इस्तेमाल ईवीएम में "गड़बड़ी" करने के लिए किया जाता है.

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार शाम जारी ज्यादातर एक्जिट पोल के मुताबिक एक बार फिर बीजेपी नीत एनडीए बहुमत से केन्द्र में सरकार बनाएगा. लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक चला. लोकसभा में कुल 542 सीट हैं और बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को कम से कम 272 सीटें चाहिए. 

विभिन्न एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी की भविष्यवाणी के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि सारे एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकते और वह 23 मई की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिस दिन अंतिम परिणाम घोषित होंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ''प्रत्येक एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकता. टीवी बंद करने और सोशल मीडिया से लॉगआउट होने का समय आ गया है और यह देखने का इंतजार कर रहा हूं कि 23 (मई) को भी दुनिया वैसी ही चल रही है.''

Tags:    

Similar News