बसपा ने घोषित किये 16 प्रत्याशी, अम्बेडकरनगर से रितेश पांडे को टिकट

Update: 2019-04-14 06:35 GMT

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है.बसपा ने अफजाल अंसारी को गाजीपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया है. अफजाल अंसारी बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं और वह 2004 में गाजीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीतकर संसद पहुंच चुके हैं. इसके बाद अफजाल अंसारी ने 2009 में बसपा के टिकट पर फिर गाजीपुर से भाग्य आजमाया, लेकिन वो सपा प्रत्याशी से हार गए. अब बीएसपी ने एक बार फिर अफजाल अंसारी को गाजीपुर से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. अफजाल के सामने बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोज सिन्हा हैं.


 बसपा ने प्रतापगढ़ से अशोक त्रिपाठी, अम्बेडकर नगर से रितेश पांडेय, श्रावस्ती से रामशिरोमणि वर्मा, डुमरियागं से आफताब आलम, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी, देवरिया से विनोद कुमार जयसवाल, बांसगांव से सदल प्रसाद, लालगंज से संगीता, घोसी से अतुल राय, सलेमपुर से आर एस कुशवाहा, जौनपुर से श्याम सिंह यादव, मछलीशहर से टी राम, भदोही से रंगनाथ मिश्रा और सुल्तानपुर से केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के खिलाफ चन्द्रभद्र सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.





 

Tags:    

Similar News