समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक शिवपाल यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. यह उनकी सरकार बनने के बाद तीसरी मुलाकात थी. उन्होंने सीएम से प्रदेश में व्यापत भ्रष्टाचार की शिकायत की.
मुलाकात के बाद शिवपाल यादव ने मीडिया से कहा कि वो बतौर विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में सीएम से मिले. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में थानों और तहसीलों में भ्रष्टाचार चरम पर है. थानों में पुलिस की कार्यशैली की भी उन्होंने सीएम से शिकायत की है. सीएम ने मामले में ऐक्शन लेने का भरोसा दिया है.
उत्तर प्रदेश के इटावा की जसवंतनगर विधानसभा सीट से विधायक शिवपाल यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. इस सरकार में थानों और तहसीलों में भ्रष्टाचार दस गुना बढ़ा है. किसी भी थाने में बगैर पैसे के कोई काम नहीं हो रहा. लूट और चोरी के मामलों में भी अगर पीड़ित थाने में शिकायत करने जाता है तो शिकायत दर्ज कराने के नाम पर उनसे रुपये मांगे जाते हैं. पुलिस की ऐसी कार्रवाई से क्षेत्र की जनता परेशान है.