अब मुलायम के बेटे और बहू आमने सामने, उड़े सपाइयों के होश

सपा परिवार में चल रही लड़ाई का पटाक्षेप हुआ ही था कि अब फिर से बढने की उम्मीद दिखाई दे रही है.

Update: 2017-11-08 03:29 GMT
नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर समाजवादी पार्टी जहां पूरे उत्तर प्रदेश में काला दिवस मनाने के लिए तैयार है, वहीं एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने हैशटैग #DeMoWins के साथ ट्वीट किया कि अभी केवल एक साल हुआ है, इसलिए नोटबंदी को सफल या असफल करार देना जल्दीबाजी होगा।
अपर्णा के इस हैशटैग #DeMoWins से कई एसपी नेता नाराज हो गए हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली अपर्णा ने ट्वीट किया, 'हमें अभी भी इस कदम ठीक-ठीक परिणामों को ढ़ूढना होगा। यह सफल हुआ या अफसल, इसकी समीक्षा के लिए अभी बहुत कम समय बीता है। #DeMoWins' 

बता दें, अपर्णा का ट्वीट एसपी के आधिकारिक दृष्टिकोण से अलग है जो नोटबंदी के लिए पीएम मोदी को निशाना बना रही है। एपी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, 'नोटबंदी से लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। कई लोगों की बैंकों सामने लाइन में लगे-लगे मौत हो गई। प्रधानमंत्री के इस गलत फैसले से व्यापारियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ और वे अभी तक उबर नहीं पाए हैं।'
ऐसा पहली बार नहीं है, जब मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन के कारण सुर्खियों में हैं। वर्ष 2014 में जब पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था, तब अपर्णा ने इसे अच्छा कदम बताया था। उन्होंने कहा था कि हरेक को स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने भी गाय पर भी ट्वीट किया था। अपर्णा ने कहा, 'गाय हमारी माता के समान है और हमें इसका मांस खाने से बचना चाहिए।' 

Similar News