काली पट्टी बांधकर काम करने वाले तीन सिपाही सस्पेंड, तीनों थानों के एसएचओ हटाये, अनुसाशनहीनता बर्दास्त नहीं

Update: 2018-10-05 13:21 GMT

5 अक्टूबर के पुलिस सिपाहियों द्वारा काला दिवस मनाने को ले कर लखनऊ के तीन थानाध्यक्षों पर गिरी गाज। राजधानी के थाना अलीगंज, गुडम्बा, और नाका के थानाध्यक्ष हटाये गये। आईजी कानून व्यवस्था प्रवीन कुमार ने कहा कि पुलिस में अनुशासन हीनता बर्दाश्त नही की जायेगी। इसके साथ ही लखनऊ के तीन थानों के सिपाहियों को भी किया सस्पेंड किया गया।


विवेक तिवारी मर्डर मामले में गिरफ्तार पुलिस कर्मियों के समर्थन में विरोध का मामला सामने आया है। लखनऊ के नाका,गुडम्बा और अलीगंज थाने के एक - एक पुलिस कर्मी निलंबित किये गये। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के भी निर्देश दिए गए। तीनो पुलिस कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया था। नाका, गुडम्बा और अलीगंज के थाना प्रभारी को भी दोषी मानते हुए एसएसपी ने तीनों को थाने के चार्ज से हटा दिया गया है।


Similar News