13 के फेर में फंसी सरकार, 13 आईपीएस और 13 पीपीएस के तबादले

Update: 2018-09-27 12:40 GMT

उत्तर प्रदेश की हिंदूवादी सरकार ने श्राद्ध के महीने में पहले तेरह पीपीएस अर्थात अपर पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया जबकि बाद में एक जिले के एसपी समेत तेरह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारीयों का तबादला कर दिया है. 


चूँकि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ एक संत भी है इस लिहाज से उनके बारे में भी यह कहना कहाँ तक ठीक होगा कहा नहीं जा सकता है. लेकिन लोंगों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यह कहना जरुर शुरू कर दिया कि तेरह के फेर में क्या फंस गई सरकार. 


तेरह आईपीएस की सूची 




 

तेरह पीपीएस की सूची 




 


Similar News