क्या है सपा के मालिक का दर्द?

Update: 2019-10-10 08:33 GMT

सियासत में जातिवाद को पैदा करने वाले परिवार ने अपनी जाति को लेकर सियासत करनी शुरू कर दी है सपा कंपनी के मालिक अखिलेश यादव पहुँच गए है झाँसी उनकी झाँसी यात्रा पर सवाल उठ रहे है कि सपा के मालिक अखिलेश यादव झाँसी सिर्फ़ यादव होने की वजह से गए है नही प्रदेश ऐसी बहुत धटनाए हुई जहाँ सपा के मालिक को जाना चाहिए था लेकिन वो नही गए इससे पूर्व भी सपा के मालिक ये साबित कर चुके है कि वे पहले यादव है बाद में कुछ और योगी सरकार बनी ही थी कि कुछ यादव सिपाहियों का तबादला कर दिया गया तो जब भी बहुत दुख हुआ था कहा था कि एक जाति को निशाना बनाया जा रहा है जबकि यादव जाति वोट के एतबार से मोदी की भाजपा के साथ है फिर भी जाति प्रेम अखिलेश यादव को मजबूर कर देता है क्यों किसी मुसलमान के दर्द को महसूस नही करते क्यों किसी अन्य हिन्दू के दर्द को महसूस नही करते ?

झांसी-अखिलेश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस-

सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं,पुष्पेंद्र यादव के परिवार के साथ अन्याय हुआ.

सरकार का रवैया ठीक नहीं है, न्याय चाहता है पीड़ित परिवार.

प्रशासन का निष्पक्ष होना जरूरी,पूरा झांसी सच जानता है.

दोषियों को बचा रही सरकार,ये फेक एनकाउंटर है, हत्या की गई है, हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच हो.

पीड़ितों की FIR दर्ज नहीं होती है. चिन्मयानंद मामले में पीड़िता को जेल भेज दिया गया.

उन्नाव घटना में पीड़िता को न्याय नहीं मिला. उन्नाव पीड़िता का परिवार तबाह हो गया.

आजम पर बोले अखिलेश यादव, एक सांसद पर बकरी चोरी के केस दर्ज हो रहे.

मऊ जिले में गोलीकांड हुआ,सोनभद्र कांड में कई लोगों की जान गई,पुलिस के टॉर्चर से लोग परेशान.

सपा पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है,झांसी मामले में सरकार जिम्मेदारी ले,यूपी में कानून नहीं,जंगलराज है.

आम जनता को दुखी किया जा रहा है,सरकार हमेशा बनी नहीं रहती है.

ये है सपा के मालिक का दर्द

Tags:    

Similar News