खाता हैक कर स्टील कारोबारी से 30 लाख की ठगी

साइबर ठगों ने पिलखुवा निवासी स्टील कारोबारी विभोर मित्तल का बैंक खाता हैक करके 10 घंटे के अंदर तीस लाख रूपये ट्रांसफर कर लिए

Update: 2018-02-01 02:43 GMT

साइबर ठगों ने पिलखुवा निवासी स्टील कारोबारी विभोर मित्तल का बैंक खाता हैक करके 10 घंटे के अंदर तीस लाख रूपये ट्रांसफर कर लिए. जब ठग रूपये निकाल रहे थे इसी दौरान उन्हें जानकारी हुई.


कारोबारी का खाता मुरादाबाद के मझोला स्थित मिड कारपोरेशन बैंक में है, और स्टील का प्लांट बाजपुर में है. कारोबारी ने तुरंत मुरादाबाद पहुचकर बैंक से सम्पर्क कर जानकारी दी जिसके बाद पता चला मुम्बई और कलकत्ता के खातों में पैसे ट्रांसफर हुए हैं.  जिन्हें सीज कर दिया गया है.


जिसकी वजह से कारोबारी के 16 लाख रूपये बच गए हैं जिन्हें रिकवर किया जाएगा . पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है. कारोबारी ने डिजिटल इंडिया होने पर भी सवाल खडा किया. 




 


Similar News