बे- लगाम घोड़े का वीडियो वायरल, मचा हडकम्प

Update: 2018-07-31 13:22 GMT

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में सोशल मीडिया पर तेजी साथ वायरल हो रहे एक वीडियो ने सबको अचंभित कर दिया हैं. दरअसल इस वीडियो में एक घोड़ा अपने तांगे को लेकर सरपट दौड़ता हुआ हवा से बातें कर रहा हैं और वो भी शहर की घनी आबादी के बीच से निकल गया.


इस वीडियो का सबसे रोचक हिस्सा तो ये हैं कि इन घोड़े का मालिक तांगे से नदारद हैं,और घोड़ा अकेले ही एक किलोमीटर से भी लंबा जोखिम भरा रास्ता तय करते हुए. आखिरकार एक रेलवे क्रासिंग पर जाकर रुकता हैं. यह घोड़ा जिस एक किलोमीटर लंबे रास्ते पर बिना लगाम के दौड़ता हैं. वहाँ से गुजरने वाले दर्जनों राहगीर बाल-बाल बचते हैं. लेकिन कई बाइक सवार जरूर इसकी टक्कर से गिर जाते हैं. यह वीडियो घोड़े के पीछे बाइक पर चल रहे. दो युवकों द्वारा बना कर वायरल किया गया हैं.

Full View

Similar News