मुरादाबाद : फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले 4 युवक गिरफ्तार

नौकरी डॉट कॉम की साईट से बेरोजगारों का डाटा चुराकर उन्हें फोन करते थे?

Update: 2018-02-19 14:51 GMT
मुरादाबाद : उत्तरप्रदेश के जनपद मुरादाबाद पुलिस ने एक फर्जी काल सेंटर चला कर ठगी करने वाले 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। जो नौकरी देने के नाम पर नौकरी डॉट कॉम की साईट से बेरोजगारों का डाटा चुराकर उन्हें फोन करते थे और उनसे नौकरी के एवज में धन वसूली करते थे।
इनके शिकार हुए एक युवक ने शक होने पर पुलिस में शिकायत की तो पुलिस के हत्थे पूरा गिरोह चढ़ गया। इनके पास से कई लैपटॉप, मोबाइल और दस्तावेज बरामद हुए हैं। पकडे युवकों में ठालेवर सिंह बी टेक, अनुज और आलोक इंटर पास हैं तथा चौथा युवक एम् ए की पढाई कर रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इनके गिरोह में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट : सागर रस्तोगी 

Similar News