टिकिट न मिलने से नाराज बीजेपी नेता ने पूर्व मंत्री संजीव बालियान के सामने जूता से की पिटाई, मचा हडकम्प
मुजफ्फरनगर में नगर निकाय चुनाव में टिकट को लेकर भाजपा में घमासान मचा है. भाजपा के एक वरिष्ठ कार्यकर्त्ता का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. दरअसल, आज मुजफ्फरनगर के एक बैंकेट हॉल में भाजपा के वार्ड सभासद प्रत्याशियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमे पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और वार्ड सभासद के प्रत्याशी मौजूद थे. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री संजीव बालियान भी शिकरत करने पहुंचे थे.
कार्यक्रम के दौरान वार्ड 11 से भाजपा से टिकट की मांग कर रहे शयामलाल गुप्ता ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि उनका टिकट काट कर लोकेन्द्र को दे दिया गया है. आरोप है कि इस वार्ड से पहले भी भाजपा ने लोकेन्द्र को मैदान में उतारा था, लेकिन वो जीत नहीं पाए थे. इससे नाराज श्यामलाल गुप्ता ने कार्यक्रम के समय खुद को जूते मारते हुए जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया.
सभी नेताओ और कार्यकर्ताओ ने उन्हें समझाना चाहा लेकिन गुप्ता का गुस्सा तो मानो सातवें आसमान पर था. मंत्री संजीव बालियान ने भी उन्हें खूब समझाया लेकिन श्यामलाल ने मंत्री जी पर भी एक बिरादरी का पक्ष करने का आरोप लगाते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई. घंटों चले इस हंगामे के बाद कार्यक्रम को समय से पहले ही समाप्त कर दिया गया.