मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय लोकदल ने समाजवादी पार्टी, बसपा व भाजपा को बड़ा झटका देते हुए नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दिया है. इसके बाद सियासी हलके में खलबली मच गई है.
राष्ट्रीय लोकदल ने शबनम परवीन को नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर से प्रत्याशी घोषित किया था, जिसके बाद कई कारणों की वजह से राष्ट्रीय लोक दल ने यूटर्न लेते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दे दिया है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष अजीत राठी ने कहा कि यह फैसला पार्टी के नेतृत्व के आदेश पर और फिरकापरस्त ताकतों को रोकने के लिए लिया गया है.
मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद से राष्ट्रीय लोक दल ने शबनम परवीन को अपना प्रत्याशी उतारा था जो कि बेहद कमजोर साबित हो रहा था. पार्टी प्रत्याशी निष्क्रिय रहा था जिस वजह से कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दिया है.
राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर हुई मीटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी अंजू अग्रवाल ने राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, जयंत चौधरी व पार्टी नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकदल ने उन पर जो भरोसा जताया है उस भरोसे को वह कभी नहीं छोड़ेंगी और हमेशा राष्ट्रीय लोकदल को साथ लेकर काम करेंगी.