सूबे में बदमाशों के अंदर इस कदर पुलिस का भय व्याप्त होगया जो बयान करना मुश्किल है। बात अगर अपराधियों की करें तो कई अपराधी भय के कारण अन्य प्रदेशों में भी शरण ले चुके है। तो कुछ जेल में अपनी जमानत निरस्त करा दुबारा जेल चले गए। अब अपराधियों में इस कदर भय व्याप्त हो गया है, कि अब या तो प्रदेश के बाहर या फिर जेल में।
रविवार देर रात फिर मुजफ्फरनगर पुलिस व एसटीएफ की टीम ने 50 हजार के इनामी बदमाश फुरकान को मुठभेड़ के बाद मार गिराया। वहीं उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हाे गए, जिन्हें इलाज के लिए मेरठ भेजा गया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से भारी मात्रा में असलाह व बाइक बरामद की है। यहां बता दें कि शामली में फुरकान-2 का खौफ था। जिसके चलते उस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। वहीं फुरकान-1 अभी सलाखों के पीछे है, जो रंगदारी सहित कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है। फुरकान-2 के एनकाउंटर के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
दरअसल मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के बड़कता रोड का है। बुढ़ाना पुलिस को बदमाशों के आने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बाइक पर सवार तीनों बदमाशों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। इस मुठभेड़ में दो दरोगा आदेश त्यागी व सिपाही हरवेंद्र गोली लगने से घायल हो गए। वहीं जवाबी फायरिंग में 50 हजार का कुख्यात बदमाश फुरकान निवासी तीतरवाड़ा जिला शामली ढेर हो गया। जबकि फुरकान के दो साथी अनीश निवासी तीतरवाड़ा व 25 हजारी बदमाश राहुल सिंह निवासी बहादुरगढ़, हरियाणा जंगलों का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
घटना के करीब दो घंटे बाद शाहपुर पुलिस ने बुढ़ाना से 15 किलोमीटर दूर चेकिंग के दौरान ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके दोनों बदमाशों को देखा तो उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने पुलिस देखते ही फायरिंग करनी शुरू कर दी और फायरिंग करते जंगलों में घुस गए। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए दोनों बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाशों को पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक बाइक, एक पिस्टल, पांच तमंचे और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बता दें कि पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए 50 हजार के इनामी बदमाश फुरकान के खिलाफ शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बागपत में 3 दर्जन से अधिक लूट डकैती के मुकदमे दर्ज हैं।