मुज़फ्फर नगर: खतौली में युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, परिजनो मे मचां कोहराम
जमना बिहार निवासी राहुल पुत्र अशोक ने अपने आपको गोली से उड़ाया। परिजनो मे मचां कोहराम, खतौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर घायल को भर्ती कराया था। जहा से प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर अवस्था के चलते मेरठ के रेफर लिये किया था।
हम आप को बता दे की राहुल 19 वर्ष युवक ने खुद को गोली मारली जिसको लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। राहुल तीन साल से खतौली स्थित बाइपास झिलमिल होटल पर कार्य करता था। अचानक गोली की आवाज़ सुन आस पास के कॉलोनी के लोग राहुल के घर पहुचे।
परिजनो से पुछने पर पता चला राहुल ने अपने आपको गोली मारी है। मोके पर पहुची पुलिस ने पचनामां भर बोड़ी को पोस्ट मार्टम के लिये भेजा़ दिया। पुलिस मामले की जाचं पड़ताल कर रही है।
डॉ, गयूर अली मुज़फ्फर नगर खतौली