मुज़फ्फर नगर : जिले के भोपा में शाम 7.30 बजे लूट करके भागे बदमाश सचिन पुत्र उधम सिंह निवासी ग्राम दयालपुर थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ को सीकरी भोकरहेडी मार्ग पर सभासद देवराम भगत जी की ट्यूबवैल पर मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया। गोली बदमाश के बांये पैर में लगी।
बदमाश को 108 एम्बुलेंस द्वारा भोपा के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है। एक बदमाश रमेश ऊर्फ नानू ऊर्फ ऋषिपाल पुत्र रामसिंह ऊर्फ सीताराम निवासी ग्राम जटोल थाना देवबन्द जिला सहारनपुर अँधेरे का लाभ लेकर सीकरी के जँगल में फरार हो गया है।
थाना प्रभारी भोपा विजय सिंह ने बताया कि ये वहीं बदमाश हैं, जिन्होंने 30 अक्टूबर की दोपहर भोपा पुलिस की जीप पर फायर झोंक दिया था। तीन बदमाश उस ट्यूबवैल पर नहा रहे थे, जिन्होंने पुलिस को नजदीक आता देख पुलिस जीप पर गोली चला दी थी। सचिन सहारनपुर से 5000 हजार का इनामी था। मुठभेड़ के दौरान उपनिरीक्षक तेज सिंह के बांये हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। मौके से बदमाश का एक तमँचा, चार खोखे, पाँच जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। मौके पर पहुँचे भोपा क्षेत्रा के सीओ मौ. रिजवान व बड़ी सँख्या में पुलिस बल बदमाशों की काम्बिंग कर रहे हैं।