मुजफ्फरनगर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक बदमाश घायल एक फरार

Update: 2017-11-02 10:08 GMT

मुज़फ्फरनगर जिले के थाना मंसूरपुर पुलिस व बदमाशो के बीच ग्राम नरा बिजली घर के सामने पुलिस मुठभेड़ जारी है.  मुठभेड़ में मुकीम पुत्र जहूर निवासी गोयला थाना शाहपुर पुलिस की गोली से घायल हो गया. साथ ही एक बदमाश फरार हो गया.




 

फरार बदमाश को लेकर जंगल मे पुलिस की काम्बिंग जारी है.  घायल बदमाश को भेजा सीएचसी खतौली भेजा गया. मौके पर एसपी सिटी ओमबीर सिंह मंसूरपुर थाना इंचार्ज केपीएस चहल ,एसआई सुनील नागर के साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात है. और काम्बिंग जारी है. 

रिपोर्ट डॉ, गयूर आली

Similar News