मुजफ्फरनगर एनकाउंटर में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर

Update: 2017-12-31 10:51 GMT

उत्तर प्रदेश में साल 2017 बदमाशों पर भारी पड़ा है, जिसमें बदमाशों पर पुलिस कहर बनकर टूटी है। इसी कड़ी में शनिवार की देर रात फिर मुजफ्फरनगर पुलिस के खाते में एक और एनकाउंटर दर्ज हो गया है। मुजफ्फरनगर पुलिस और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक लाख के इनामी बदमाश शमीम को मुठभेड़ के बाद मार गिराया है, हालांकि उसके कई साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।


मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोली का शिकार हो गया है, जिसे इलाज के लिए मेरठ भेजा गया है। मृतक के पास से 1 पिस्टल, कारतूस व एक चोरी की स्विफ्ट कार बरामद हुई है। बदमाश मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र के गांव सिसौना का रहने वाला है, जिस पर हत्या, लूट व डकैती के दो दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।


दरअसल मामला थाना जानसठ कोतवाली क्षेत्र के भलवा मौड़ पुलिस चौकी का है। जहां दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लाख का इनामी बदमाश शमीम अपने साथियों के साथ मुजफ्फरनगर के जानसठ क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है।


इसी सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस ने मुजफ्फरनगर पुलिस को सूचना देते हुए सयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया हुआ था, तभी सामने से आ रही स्विफ्ट कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इस दौरान कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर ताबतोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश शमीम को गोली लग गई, जबकि उसके अन्य साथी फरार होने में कामयाब हो गए। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में सिपाही अशोक खारी भी घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। वहीं दरोगा वीरेंद्र कसाना को भी दो गोली लगी। गनीमत यह रही कि दोनों गोली बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी, जिससे दरोगा बाल-बाल बच गया।


मुजफ्फरनगर एसएसपी अनंत देव तिवारी ने बताया कि मृतक कुख्‍यात बदमाश शमीम पर मुजफ्फरनगर और दिल्ली सहित आसपास के जनपदों में दो दर्जन से ज्यादा लूट डकैती छिनैती के मुकदमे दर्ज हैं। जिस कारण दिल्ली पुलिस द्वारा उस पर 50 हजार का इनाम रखा गया था। वहीं मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा भी उस पर 50 हजार का इनाम रखा गया था। शमीम के एनकाउंटर के बाद लूट डकैती जैसी घटनाओं पर लगाम लगनी तय मानी जा रही है। शातिर बदमाश शमीम दिल्ली और यूपी पुलिस को काफी समय से तलाश थी।

Similar News