मुजफ्फरनगर में एक लाख के ईनामी रुचिन जाट ने वकील की ड्रेस में किया कोर्ट में सरेंडर

Update: 2017-11-13 11:12 GMT

मुजफ्फरनगर: जिले के एक लाख के ईनामी रुचिन जाट ने आज वकील की ड्रेस में अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. रुचिन जिला जेल के बाहर जेल आरक्षी चुन्नी लाल और मंसूरपुर में सिपाही नरेंद्र की हत्या जैसे अपराधों में शामिल रहा है.


वह गाज़ियाबाद में पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया था ,पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. रुचिन पर मुजफ्फरनगर और गाज़ियाबाद जिलों से 50-50 हजार के ईनाम घोषित है. मुजफ्फरनगर के छपार थाना इलाके के दतियाना गाँव का निवासी रुचिन पहले रेसलर था. लेकिन ग्राम की रंजिश में प्रधान करण सिंह की हत्या  उसने अपने पिता हरेन्द्र सिंह के साथ मिलकर अपने अपराधिक जीवन की शुरुवात कर दी थी.


इसके बाद रुचिन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और विक्की त्यागी गैंग में शामिल हो गया. विक्की गैंग में रहते हुए ही उसने 10 अक्टूबर 2014 को ए.के.47 से रोबिन त्यागी पर मंसूरपुर में पुलिस कस्टडी में ही हमला किया था. जिसमे एक सिपाही नरेंद्र की गोलियां लगने से मौत हो गयी थी. जिला जेल के बाहर जेल आरक्षी चुन्नी लाल की हत्या में भी रुचिन शामिल रहा है. रुचिन ने आज वकील की ड्रेस में गुपचुप ढंग से अदालत में आत्म समर्पण कर दिया है.

Similar News