Journalist Kamal Khan : NDTV के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का निधन

जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ है।;

Update: 2022-01-14 04:49 GMT

NDTV Senior Journalist Kamal Khan passed away: NDTV के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के निधन की खबर आ रही है, सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया है। जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ है। उनकी पत्नी रुचि ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है। 

13 घंटे पहले के कमाल खान की उत्तराखण्ड विधानसभा चुनावों पर वीडियो रिपोर्ट को शेयर करते हुए अमन शर्मा लिखते हैं, 'द लीजेंड, कमाल खान की आखिरी पीटीसी - जिसके लिए वे मशहूर थे। ये कल की ही देर शाम की बात है। वो अब नहीं रहे। जीवन इतना चंचल है।'

समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह कहती हैं, कमाल खान जी, आप हमेशा याद रहेंगे अपने प्यारे व्यवहार के लिए,ईद पर प्यारा भोजन, लालटेन, दीया, मजाकिया कहानियां, दिवाली मिलन, नए साल का लंच... बेचैन और अधीर हूं, क्या आप भी... रुचि मैम के प्रति मेरी व्यक्तिगत संवेदना, अपूरणीय क्षति है यह...


Tags:    

Similar News