तीन दोस्त एक्सीडेंट होने पर गाडी में फंसे तड़पते रहे, और लोग वीडियो बनाते रहे

Update: 2017-10-01 03:32 GMT
दनकौर-सिकंद्राबाद रोड पर हादसे का शिकार हुई कार में तीनों दोस्त फंसे हुए थे। उस रोड पर जाम लगा था। इस वजह से सैकड़ों लोग मौजूद थे, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। कार में फंसे दोस्त मदद के लिए गुहार लगा रहे थे, लेकिन लोग मोबाइल से विडियो बनाने में व्यस्त थे। करीब आधा घंटा बाद दनकौर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला। चश्मदीदों का कहना है कि यदि लोग हिम्मत दिखाते तो घायलों को पुलिस आने से पहले ही अस्पताल पहुंचाया जा सकता था। इससे शायद उनकी जान भी बच सकती थी।

दनकौर-सिकंद्राबाद रोड पर चीती गांव के नजदीक हादसे का यह पहला मामला नहीं है। पिछले साल दनकौर के दादूपुर गांव निवासी एक कार सवार यहां खड़े ट्रक में टक्कर गया था। हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी। दरअसल, दनकौर-सिकंद्राबाद रोड चीती गांव के नजदीक दो जिलों की सीमा पड़ती है।

बताया जाता है कि सिकंद्रबाद की सीमा में घुसते ही वहां की पुलिस रात के वक्त हरियाणा, दिल्ली, नोएडा समेत कई जगहों से अलीगढ़, बदायूं और लखनऊ तक जाने वालों ट्रक चालकों से अवैध वसूली करती है। इस वजह से सीमा पर जाम लग जाता है।

Similar News