गागलहेड़ी थानाध्यक्ष ने किया माहौल खराब, लोगो ने दिखाई समझदारी

Update: 2017-09-18 12:46 GMT

सहारनपुर ज़िले में थाना गागलहेड़ी के थानाध्यक्ष की लापरवाही के चलते माहौल खराब होने से बचा है. हुआ यूँ  की पिछली रात लखनऊ की एक छात्रा जो देहरादून घूमने आयी थी जिसके साथ कार में गैंगरेप के बात सामने आयी थी.


इसी आरोप में थाना गागलहेड़ी के गॉव कैलाशपुर से दो युवको को रात में दो बजे पुलिस ने उठाये थे. रात में ही गांव के ज़िम्मेदार लोग थाने में मामला जानने पहुंचे तो पुलिस ने लापरवाही दिखते हुए लोगो से अपमान जनक व्यवहार किया. कैलाशपुर एक बड़ी आबादी का गांव हैं हुए मुस्लिम बहुल गांव है. गांव के प्रधान अब्दुल वाली भी थाने पहुंचे तो पुलिस ने सीधा लाठीचार्ज कर दिया, लेकिन लोगो ने संयम बरतते हुए पुलिस की इस गैर ज़िम्मेदारी की हरकत के बावजूद माहौल को बिगड़ने नहीं दिया.


गागलहेड़ी के थानाध्यक्ष सहारनपुर के राज्य सरकार में मंत्री के सजातीय बताये जाते हैं जिसकी वजह से वह ऐसी हरकतें करते रहते हैं. योगी सरकार का दावा है की वह राज्य में पुलिस के बर्ताव को बदलना चाह रही है लेकिन ऐसी घटनाएं राज्य सरकार के लिए चुनौती बन जाती हैं.  

Similar News