सहारनपुर : सड़क के बीचों बीच वन विभाग द्वारा काटे गये पेड़ से बाईक टकराने पर तीन लोगों की मौत हो जाने से आज दो घरों के चिराग बुझ गए। जिसमें दो सगे भाई और एक युवक की मौत हो जाने से परिवार में दुखो का पहाड़ टूट गया। मृतक के परिवार वालो ने आरोप लगाया कि वन विभाग की लापरवाही के चलते तीनों की जान गई है।
आपको बताते चलें कि सहारनपुर के कोतवाली बेहट के शाकुंभरी रोड पर चूहड़पुर के पास बाईक पेड़ से टकराई। बाईक सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कटा हुआ पेड़ सड़क किनारे पड़ा था जिससे टकराकर बाइक सवारो की मौत हुई है। मृतको में दो सगे भाई भी बताये जा रहे हैं वही ये भी बताया जा रहा है की मृतक में से एक कि शादी एक सप्ताह पहले ही हुई थी।
वहीं तीनों युवक बेहट से दुकान बंद कर घर जा रहे थे। बेहट से कुछ दूरी पर गांव चूहड़पुर के पास वन विभाग द्वारा तीन दिन से पेड़ कटा पड़ा है। जिसकी शिकायत वन विभाग को ग्रामीणों ने की थी पर अब तक भी ये पेड़ सड़क से नही उठाये गये थे। जिसके चलते ये हादसा होना बताया जा रहा है।
वहीं मृतक के परिजनों ने बेहट हॉस्पिटल में जोरदार हंगामा किया और उन्होने आरोप लगाया कि पेड़ तीन दिन से टुटा हुआ पड़ा था जिसकी शिकायत के बाद भी अधिकारियो ने पेड़ नही हटाया। वन विभाग की लापरवाही से ही उनके लोगो की जान गई है।
वही ग्राम प्रधान का कहना है कि जो कुछ भी हुआ सब वन विभाग की लापरवाही के चलते हुआ है। अगर ये पड़े रास्ते से हट जाता तो आज ये हादसा नही होता। हम सभी ग्रामीण वन विभाग का विरोध करते है और कारवाई की मॉग करते है।