संतकबीरनगर पुलिस ने गोरखपुर जोन मे प्रथम व प्रदेश मे चौथा स्थान पाया, शहर या देहात, दिन हो या रात, यूपी – 100 है सबके साथ

Update: 2019-03-01 07:12 GMT

संतकबीरनगर: न्यूनतम समय मे शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर डायल  100 सेवा में पहली बार गोरखपुर जोन मे प्रथम व प्रदेश मे चौथा स्थान मिला है. जबकि जिले की पुलिस आईजीआरएस में लगातार एक साल से प्रथम स्थान पर बनी हुई है. 

"शहर या देहात, दिन हो या रात, यूपी – 100 है सबके साथ"

एसपी संतकबीरनगर आकाश तोमर ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की डायल 100 सेवा कॉल पर प्राप्त शिकायतो पर तत्तपरता से कार्यवाही को न्यूनतम समय मे सुनिश्चित कराये जाने की योजना है, जो अनवरत शहर और देहात मे कार्यरत है तथा पीड़ित को तत्परता से सहायता उपलब्ध करा रही है. 

इसी क्रम मे डायल 100 सेवा संतकबीरनगर द्वारा शिकायतो पर तत्परता से कार्यवाही करते हुये अपराध नियन्त्रण एवं रेस्पान्स टाइम मे माह फरवरी मे गोरखपुर जोन मे प्रथम व प्रदेश मे चौथा स्थान हासिल किया गया है. फरवरी माह मे डायल -100 सेवा संतकबीरनगर का शहरी क्षेत्र मे रेस्पांस टाइम 8 मिनट 26 सेकेण्ड, ग्रामीण क्षेत्र मे 9 मिनट 47 सेकेण्ड व जनपद स्तर पर 9 मिनट 24 सेकेण्ड रहा.

बता दें की जिले में युवा आईपीएस आकाश तोमर ने जब से जिले में चार्ज संभाला है तब से पुरे जिले में अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने में जुटे हुए है. उसका नतीजा है कि जिले में बड़े बड़े अपराधी या तो जेल चले गये या जिला छोड़कर अन्यत्र भाग गए. 

Similar News