परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था दुरुस्त रखते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ नकलविहीन परीक्षा कराने के निर्देश- डीएम शामली जसजीत कौर

जनपद शामली के कलेक्ट्रेट सभागार में माध्यमिक परीक्षा को लेकर डीएम शामली जगजीत कौर ने अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए;

Update: 2022-03-22 02:51 GMT

अमर राठी 

परिषदीय परीक्षा 2022 के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों की बैठक प्रारम्भ हुई।आयोजित बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक, शामली,सरदार सिंह द्वारा सर्वप्रथम जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि परिषदीय परीक्षा वर्ष 2022 दिनांक 24-03-2022 से प्रारम्भ होकर 12-04-2022 तक दो पालियों में जिसमें प्रथम पाली प्रातः 08.00 बजे से 11.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली सांय 02.00 बजे से 05.15 बजे तक सम्पादित होगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि परीक्षा हेतु जनपद शामली में 39 परीक्षा केन्द्र निर्धारित है,जिसमें 03 राजकीय,25 अशासकीय सहायता प्राप्त एवं 11 वित्तविहिन मान्यता प्राप्त विद्यालय है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताया गया कि उक्त परीक्षा में हाईस्कूल के कुल व्यक्तिगत/संस्थागत 13020 एवं इण्टर के कुल व्यक्तिगत/संस्थागत 12214 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।जिस हेतु परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापको,अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी हेतु आदेश भी प्राप्त हो गये है जो आज ही निर्गत कर दिये जायेंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताया गया कि उक्त परीक्षा के दृष्टिगत सभी परीक्षा केन्द्रों पर जिला प्रशासन द्वारा 39 स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है।उक्त परीक्षा हेतु प्रश्नपत्र प्राप्त होने के फलस्वरूप उन्हें सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस अभिरक्षा में प्राप्त करा दिया गया है। तथा परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं को सी०सी०टी०वी० कैमरों की निगरानी में डबल-लॉक सुरक्षित रखा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि समस्त कक्ष निरीक्षकों का प्रशिक्षण दिनांक 16.03.2022 को प्रातः 11.00 बजे विकास भवन स्थित सभागार में कराया जा चुका है।

आयोजित बैठक के दौरान समस्त जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित को कड़े निर्देश देते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था दुरुस्त रखते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ नकलविहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि उक्त परीक्षा के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने उक्त परीक्षा को नकलविहिन एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त संबंधित को विभिन्न निर्देश प्रदान किये साथ ही यह भी निर्देश दिये कि उक्त परीक्षा में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अवश्य रूप से किया जाये।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, शामली को सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा हेतु आवश्यकतानुसार सशस्त्र पुलिस बल तैनात करने के निर्देश भी दिये गये।साथ ही परीक्षा अवधि में भी समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात करने हेतु कहा गया।आयोजित बैठक में समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, समस्त उपजिलाधिकारी,समस्त केन्द्र व्यवस्थापक, डा० अमित मलिक प्रधानाचार्य, चौ० मानसिंह राजकीय बालिका इण्टर कालेज कण्डेला उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News