सपा नेता नरेश अग्रवाल का मीडिया पर सबसे बड़ा बयान, मर जायेंगे ये सब अगर बीजेपी नेता .....?

Update: 2017-12-03 06:29 GMT

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ने देश की मिडिया से एक गंभीर सवाल पूंछ लिया है। यह सवाल भी है साथ ही उन बड़े संस्थानों को हिदायत भी है जो आजकल एक पार्टी बनकर अपने कार्यक्रम को पेश करते है। नरेश अग्रवाल ने यह बात अपनी फेसबुक पर लिखी है।

नरेश अग्रवाल ने लिखा 

उत्तर प्रदेश में नगर पालिका चुनाव में पूरे देश की मीडिया ने ऐसा प्रचारित किया जैसे यूपी में बीजेपी ने क्लीन स्विप कर लिया हो जबकि परिणाम पूरी तरह बीजेपी के विपरीत रहे। जहाँ ईवीएम से चुनाव हुए वहाँ बीजेपी जीती। जहाँ बैलेट पेपर से चुनाव हुए वहाँ बीजेपी को बुरी तरह हार मिली है। लेकिन मीडिया को यह बताने में कहीं न कहीं शर्म महसूस हो रही है।


ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस द्वारा इमरजेंसी में मीडिया की जो हालत थी उससे ज्यादा खराब हालत इस समय है। देश का मीडिया इस समय बीजेपी के सामने नतमस्तक है। मेरे जिले हरदोई के चुनाव परिणाम को देखें तो नगर पंचायत चुनाव में 13 सीटों में से बीजेपी को महज 1 सीट पर जीत हासिल हुई।


मुझे लगता है देश का मीडिया गुजरात में बीजेपी को जिताने के लिए उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव परिणाम का झूठा प्रचार कर रहा है। इस मामले में सोशल मीडिया का धन्यवाद करना चाहूँगा जिसने सच्चाई को जनता के सामने पेश किया। आज सोशल मीडिया पर एक कमेंट पढ़ रहा था जिस पर मीडिया को खासकर ध्यान देना चाहिए - "यदि बीजेपी के बड़े नेता अपने तलवे में जहर लगाकर सो जाएँ तो तमाम पत्रकार सुबह अस्पताल में नजर आएंगे।"

मीडिया के वर्तमान चरित्र को आइना दिखाने के लिए यह कमेंट काफी है। यदि इस कदर मीडिया के बारे में सोशल मीडिया पर कमेंट किया जा रहा है तो उसे आत्मचिंतन करने की जरूरत है। मैं मीडिया से अनुरोध करना चाहूँगा कि वह अपनी स्वतंत्रता और निर्भीकता पर आँच न आने दे अन्यथा प्रजातंत्र खतरे में पड़ जाएगा।

Full View

Similar News