एमएलसी दीपक सिंह ने विनियमन समिति की बैठक में लापरवाह अधिकारियों को लगाईं लताड़

Update: 2018-06-08 13:35 GMT
सुल्तानपुर ब्रजेश वर्मा: कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह आज सुलतानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विनियमन समिति की बैठक की अध्यक्षता की साथ ही विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को फटकार भी लगाई। बताते चलें कि बैठक के दौरान बिजली, पानी मनरेगा के कार्यों और स्वच्छता अभियान में घोर लापरवाही मिली जिसपर उन्होंने अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिये। इतना ही स्थानीय लोगों की शिकायत पर वे कलेक्टेट में एसडीएम कार्यालय के बगल बने शौचालय को भी देखने पहुंच गये। जिसपर उन्होंने जिलाधिकारी समेत तमाम सम्बंधित अधिकारियों को तुरंत साफ सफाई के निर्देश दिये।

बताते चलें कि शासन द्वारा कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह को विधानपरिषद विनियमन समिति का सभापति नामित किया गया है। आज इसी की अध्यक्षता करने के लिये दीपक सिंह सुलतानपुर के कलेक्ट्रेट पहुंचे और सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम एसपी समेत तमाम आलाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान बैठक में कई बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। गेहूं क्रय के बाद उसे रखने के लिये पर्याप्त गोदाम न होने पर उसके लिये समिति पर विचार किया गया और आने वाले समय में गोदाम बनाने के लिये समिति में प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावा बिजली विभाग की कई शिकायतों के लिये जांच कराने की बात कही गयी, साथ ही मनरेगा और साफ सफाई में लापरवाही बरतने की शिकायतें मिलने पर सम्बंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुये उन्हें कार्यों में सुधार लाने के निर्देश दिये गये हैं। 

Similar News