आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। कई सालों से वीडीए प्रशासन और पुलिस महकमे को तमाम जद्दोजहद के बाद भी शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने में सफलता नहीं मिल रही तो वहीं शहर के ककरमत्ता फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे रोड पर खामोशी से बसा दिया गया है ईट की अवैध मंडी।
देखा जाए तो हर दिन पापुलर हास्पिटल के पास ईट लदे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की कतारें सड़क की एक साइड को कब्जे में कर लेती जिसके कारण सड़क ईंट मंडी में तब्दील हो जाती है। पिछले कुछ वर्षों से वहां ईंट लदी गाड़ियां खड़ी होती है। पहले इनकी संख्या कम थी मगर धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ती ही जा रही है।
सूत्रों की माने तो दो थाना क्षेत्रों मंडुवाडीह और भेलूपुर की सरहद पर चल रहे इस अवैध मंडी का सुविधा शुल्क दोनों थानों पर जाता है। इसीलिए धड़ल्ले से पुलिस की शह पर यह मंडी चलती है। यहाँ से हर दिन ट्रैक्टर माल उतारने के लिए संबंधित ठिकानों के लिए रवाना हो जाते हैं ।
यह सिलसिला तीन चार सालों से भी अधिक समय से चल रहा है। आश्चर्य ये है कि इस अवैध मंडी पर जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों की नजर या तो पड़ती नहीं, या फिर नजरें फेर ली जाती हैं।