अगर आप वाराणसी में रहते है जरुर पढ़ें ये खबर, वरना बारात में जाकर जा सकते है जेल!
वाराणसी में बारात के दौरान सड़क पर नाचने गाने के चलते लगने वाले जाम को देखते हुए यातायात पुलिस ने रात दस बजे के बाद बैंडबाजा या डीजे संग बारात निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे नियमो की धज्जियां उड़ाने वाले बारातियों संग लॉन मालिकों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात भी कही है।
अब यदि आने वाले लगन के सीजन में आप के घर भी शादी है तो आप भी बारात दस बजे से पहले ही निकालिये नहीं तो आपकी बारात आप के लिए खुशियों के बजाय मुसीबत ला सकती है। यातायात पुलिस के इस नए नियम को आम लोग भी सराहना कर रहे है उनका भी मानना है की इस नियम के चलते उन्हें शहर में जाम के झाम से मुक्ति मिलेगी।
यातायात पुलिस ने बारातघर संचालकों को कहा है कि बरात घर में रात्रि 10 बजे के बाद किसी भी दशा में डीजे बजाना प्रतिबंधित है। बारात घर में रात्रि 11.30 बजे तक यथासंभव कैटरिंग सर्विस बंद हो जाए। बरात निकालने के दौरान सड़क मार्ग पर रात 10 बजे के बाद बैंड पार्टी व डीजे के साथ बरात प्रतिबंधित है।
बरात ले जाते समय सड़क मार्ग पर व यातायात को बाधित करने वाली किसी भी प्रकार की आतिशबाजी पर भी रोक है। मांगलिक कार्यक्रम के दौरान सड़क पर नृत्य इत्यादि करने से यातायात व्यवस्था बाधित हुई तो आयोजक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
बरात घर/मैरिज लॉन में अग्नि शमन विभाग के सारे मानकों का पालन हो। इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा प्रशिक्षित पूर्व में कार्यरत 40 टीआरबी के जवानों को बरात घर संचालक द्वारा भुगतान के आधार पर वाहन पार्किंग की ड्यूटी कराई जाए।