आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। बीएचयू के रेडियोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अमित नंदन द्विवेदी से 15 लाख की रंगदारी मांगने वाला शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया।
बताया जाता है कि लंका थाना क्षेत्र के लौटूबीर में रविवार की देर शाम बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से 20 राउंड हुई फायरिंग में 25 हजार के इनामी बदमाश अशोक यादव के पैर में गोली लगी। मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच के सिपाही सुमंत सिंह के दाहिने हाथ में भी गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाश सहित उसके साथी 15 हजार के इनामी अर्जुन को भी गिरफ्तार कर लिया। घायलों को पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।
अशोक यादव पर वाराणसी, गाजीपुर और मीरजापुर में हत्या, हत्या का प्रयास,लूट, रंगदारी के एक दर्जन से अधिक व अर्जुन पर एक मुकदमा दर्ज हैं। बदमाशों के कब्जे से बिना नंबर की बाइक सहित एक पिस्टल, एक तमंचा,व कारतूस बरामद किए गए।