अमित शाह, जेपी नड्डा, मुख्यमंन्त्री आज काशी में
Amit Shah, JP Nadda, chief minister today in Kashi;
वाराणसी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंन्त्री योगी आदित्यनाथ आज सांय लगभग 7 बजे तक काशी आएंगे। सूत्र बताते है कि अमित शाह रात्रि विश्राम अस्सी स्थित अमेठी कोठी में करेंगे।
उक्त दो दिवसीय दौरे के तहत आगामी 26 अप्रैल को होने वाले प्रधानमंत्री के रोड शो व नामांकन की बावत नेताओ सँग महा मंथन करेंगे यहाँ पूर्वान्चल के 14 लोकसभा से जुड़े पार्टी के महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओ,पदाधिकारियों को कई महत्तपूर्ण निर्देश दिए जाएंगे रोड शो में नामांकन में 5 लाख की भीड़ जुटाने की कवायद कि जा रही है मुख्यमंन्त्री के आगमन के *मद्देनजर पांडेपुर फ्लाईओवर,सर्किट हाउस के आसपास, बैर्केटिग लगाया गया अस्सी समेत शहर के तमाम इलाको में रात भर सफाई अभियान चला है।
बता दें कि पीएम मोदी का रोड शो और नामांकन के दौरान भीड़ जुटाने के उद्देश्य से यह मीटिंग की गई है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुद दिशा निर्देश देंगे. बीजेपी राहुल और सोनिया की भीड़ के मुक़ाबिल ज्यादा बड़ा रोड शो करना चाहती है ताकि अंतिम चरण के पहले तीन चरणों में बाकी बची वोटिंग पर भी असर पड़े।