वाराणसी: योगी-शाह के युवा उद्घोष से पहले 25 छात्र हिरासत में, कार्यक्रम में काले कपड़े पहनने पर रोक

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को वाराणसी में युवा उद्घोष कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी वहां मौजूद रहेंगे;

Update: 2018-01-20 10:30 GMT

वाराणसी : अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से युवा उदघोष शांति कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं. यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी वहां रहेंगे उनके दौरे का विरोध कर रहे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के करीब 25 छात्रों को हिरासत में लिया गया है जिन्हें कैंट थाने में रखा गया है.

काले कपड़े पहनकर कार्यक्रम में जाने पर रोक लगा दी गई है. काले कपड़े पहने पत्रकारों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा है. अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर अमित शाह करीब 17000 को काशी विद्यापीठ के खेल मैदान में संबोधित करेंगे. 

इस कार्यक्रम में अमित शाह के साथ सूबे के मुखिया योगी अदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, राज्यमंत्री अनुपमा जयसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल, यूपी सरकार में मंत्री अनिल राजभर और नीलकण्ठ तिवारी भी शिरकत करेंगे.
शाह व योगी के कार्यक्रम के विरोध में कांग्रेसी दल का नेतृत्‍व कर रहे पूर्व कांग्रेस सांसद राजेश मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूर्व सांसद के गिरफ्तार होने के बाद आक्रोशित कांग्रेसियों ने कई जगह विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की है। इस बीच कार्यक्रम स्‍थल काशी विद्यापीठ में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कडी कर दी गई है।

Similar News