CWG-18 में स्वर्ण पदक विजेता पूनम यादव पर जानलेवा हमला

स्वर्ण पदक विजेता पूनम यादव के साथ की मार पीट देखते रहे लोग.;

Update: 2018-04-14 12:21 GMT
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 में स्वर्ण पदक जीत देश का नाम रोशन करने वाली वेटलिफ्टर पूनम यादव पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। घटना के बाद पूनम यादव ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।  



 बताया जाता है कि रोहनिया थाना क्षेत्र के मुंगवार गांव में पूनम यादव की बुआ का पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसको लेकर शनिवार को उनकी बुआ के परिवार और पड़ोसी से मारपीट हो गई।इसी दौरान पूनम यादव अपनी बुआ से मिलने पहुंची। पूनम यादव दोनों पक्षों में बीच-बचाव करने लगी तभी बुआ के पड़ोसियों ने उन पर भी हमला कर दिया। पूनम यादव के पिता और रिश्तेदार थाने पहुंचे।पुलिस मामले के जांच में जुट गई है।


आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को पूनम ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में 69 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 222 किग्रा का भार उठाकर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है।

Similar News