आचार सहिंता को तोड़ते हुए भीम आर्मी चीफ बढ़े आगे, बोले चौकीदार कहां है भाई हिसाबदार आ गया है!
चंद्रशेखर रावण की भीम आर्मी का रोड शो इस समय लंका स्थित बीएचयू सिंह द्वारा की तरफ बढ़ रहा है।;
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण वाराणसी पहुँच चुके हैं और उनका रोड शो भी शुरू हो चुका है। चंद्रशेखर रावण अभी रोड शो में पैदल ही चल रहे हैं। चंद्रशेखर रावण ने अभी तक लग रहे कयासों को सच साबित करते हुए, उन्होंने साफ किया कि वो वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे और मोदी को हराकर वापस गुजरात भेजेंगे। उन्होंने कहा कि चौकीदार हो जाओ होशियार, हो जाओ खबरदार, हिसाबदार, जवाबदार बनारस आ गया है।
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण का रोड शो डेढ़ घंटे के विलम्ब से दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद कचहरी अम्बेडकर चौराहे से शुरू हुआ। इस दौरान उन्होंने बात करते हुए कहा कि हम यहां के बहुजन समाज को एकजुट करेंगे उन्हें मुद्दों की राजनीती समझाकर यहां से तानाशाह मोदी को हारने की ज़िम्मेदारी मेरी है। उन्होंने कहा कि चौकीदार हो जाओ होशियार, क्योंकि अब आ गया है असरदार, तुम्हारे सार घोटालों की पोल खोलूंगा।
चंद्रशेखर रावण की भीम आर्मी का रोड शो इस समय लंका स्थित बीएचयू सिंह द्वारा की तरफ बढ़ रहा है। जिला निर्वचन कार्यालय की अनुमति रविदास पार्क तक ही थी लेकिन पुलिस और एसीएम फर्स्ट के रोकने के बाद भी भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण और उनके कार्यकर्ता लंका गेट से रविदास पार्क की तरफ ना मुडक़र बीएचयू गेट की तरफ बढ़ गए।
इस दौरान काफी देर तक लंका थानाध्यक्ष भारत भूषण तिवारी और एसीएम फर्स्ट से काफी देर तक बहस भी हुई। उस समय 4 बजने में 14 मिनट बाकी थे और परमिशन भी सिर्फ 4 बजे तक की ही है। अब देखना ये होगा कि की ज़िला निर्वाचन कार्यालय चंद्रशेखर रावण के विरुद्ध क्या कार्रवाई करता है। फिलहाल चंद्रशेखर रावण ने चार बजने के बाद वहां से अपने समर्थकों के हुजूम के साथ लंका गेट की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।
उन्होंने कहा कि मेरे साथ महागठबंधन भी है हो सकता है वो अभी किसी कारण चुप हों पर मै उनके समर्थन से यहां मोदी जी से लड़कर उन्हें हरा रहा हूं और मेरा एक मात्र लक्ष्य है मोदी जी को हराकर गुजरात भेजना। उन्होंने कहा कि काशी के लोग बहुत समझदार हैं वो दुबारा बेवकूफ नहीं बनेगे। काशी के बेरोज़गार चाहते हैं कि यहां से चौकीदार भाग जाए तो उसका हिसाबदार यहाँ आ गया है ये हिसाब लेकर चौकीदार को यहां से भगा देगा।