BHU: किराये पर मिलेगी हाईटेक साइकिल,आधे घण्टे का किराया 1₹,मोबाइल से खुलेगा लॉक
जी हां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय), वाराणसी में जूमकार के साथ हुए करार के बाद किराये पर मिलने वाली साइकिल की व्यवस्था शुरू हो गई। शनिवार को संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव संगल ने इस व्यवस्था का मेन लाइब्रेरी तिराहे पर झंडा दिखाकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता (छात्र कार्य) प्रोफेसर बीएन राय ने बताया कि वर्तमान में जूमकार ने 35 साइकिल संस्थान में उपलब्ध करा दी है। अगले महीने लगभग 65 साइकिल और आ जाएगी। संस्थान के दस स्थानों पर दस-दस की संख्या में साइकिल उपलब्ध रहेगी। इसमें पांच स्थान हाॅस्टल के पास और पांच स्थान शैक्षणिक क्षेत्र में चयनीत हैं। अगर यह व्यवस्था सफल रही तो भविष्य में साइकिल की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि जूमकार ने अपने इंजीनियर्स को संस्थान में तैनात किया है जो साइकिल में आने वाली तकनीकी समस्या और इसकी सुरक्षा के प्रति जरूरी कदम उठाएंगे। शुभारंभ के अवसर पर डिप्टी चीफ प्राॅक्टर प्रोफेसर प्रभाकर सिंह, प्रोफेसर असीम मुखर्जी आदि शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे।