BHU चीफ प्रॉक्टर रायना ने किया संविधान निर्माता का अपमान ?
वाराणसी , बीएचयू , अम्बेडकर निर्वाण दिवस , काशी हिन्दू विश्वविद्यालय , वाराणसी लोकसभा क्षेत्र , स्पेशल कवरेज न्यूज;
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: अपने कार्यों और विवादित बोल को लेकर चर्चा में रहने वाली बीएचयू की चीफ प्रॉक्टर रायना सिंह पर संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर का अपमान करने का गम्भीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि रायना का यह शर्मनाक कार्य बीएचयू परिसर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल डा. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को लेकर बीएचयू के केएन उडुप्पा सभागार में संगोष्ठी आयोजित है। संगोष्ठी क्रार्यक्रम को लेकर बनाए गए होर्डिंग बैनर को परिसर स्थित महिलामहा विद्यालय चौराहे के पास लगाया गया है। इस होर्डिंग बैनर में संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर की बड़ी तस्वीर बनाकर संगोष्ठी की जानकारी लिखी गई है।
आरोप है कि बीएचयू चीफ प्रॉक्टर रायना सिंह को टांगी गई होर्डिंग बैनर नागवार गुजरी। उन्होंने बैनर रात में ही हटवा दिया। उधर छात्रों को बैनर हटाने की जानकारी मिलने पर उनमें आक्रोश फैल गया। रात में ही बड़ी संख्या में आक्रोशित छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर ऑफिस का घेराव करते हुए विरोध शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई और जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान स्थिति की गम्भीरता और अपनी किरकिरी होते देख रायना ने देर रात छात्रों से माफी मांगते हुए दुबारा होर्डिंग बैनर को उसी स्थान पर लगवाया।
मेराज फारूकी,जिला उपाध्यक्ष बसपा ने कहा: बीएचयू चीफ प्रॉक्टर रायना सिंह की यह कार्यवाही पूरी तरह से निंदनीय और शर्मनाक है। जहाँ पूरा देश बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को नमन कर रहा है वहीं रायना सिंह ने अपनी संकीर्ण सोच-समझ के तहत बाबा साहेब की तस्वीर लगी होर्डिंग बैनर उतरवाकर यह दर्शा दिया कि उनके के मन में देश के महापुरूषों के प्रति कितना सम्मान है।