आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। लगभाग चार माह की प्रतीक्षा के बाद आखिरकार बीएचयू को नए कुलपति मिल ही गए। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के मालीक्यूलर बायोलॉजी एंड जेनेटिक इंजीनियरिंग लैब्रोटी के प्रोफेसर राकेश भटनागर बीएचयू के नये कुलपति नियुक्त किए गए है।
राष्ट्रपति व विश्वविद्यालय के विजिटर राम नाथ कोविंद ने डॉ भटनागर के नाम की संस्तुति कर दी। देर रात विश्वविद्यालय को नए कुलपति की नियुक्ति का पत्र भी प्राप्त हो गया। पीआरओ डॉ राजेश सिंह ने इसकी पुष्टि की।
बता दें कि विश्वविद्यालय में 26 नवंबर 2017 को कुलपति प्रो. जीसी त्रिपाठी का कार्यकाल खत्म होने के बाद से ही नए कुलपति की नियुक्ति को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। दूसरी तरफ नए कुलपति के लिए बनी सर्च कमेटी, मानव संसाधन मंत्रलय और राष्ट्रपति भवन से भी नियुक्ति को लेकर लंबा वक्त लगा दिया। अंतत: करीब चार माह बाद बीएचयू को प्रो. राकेश भटनागर के रूप में नए कुलपति मिले।