BHU: ऐसा होगा 200 करोड़ का सुपर स्पेशिएलिटी कॉम्प्लेक्स

बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिहाज से प्रस्तावित सुपर स्पेशिएलिटी काम्पलेक्स का मॉडल बनकर तैयार हो गया है। यह कॉम्प्लेक्स जी-प्लस 6 होगा।;

Update: 2018-01-09 09:02 GMT
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिहाज से प्रस्तावित सुपर स्पेशिएलिटी काम्पलेक्स का मॉडल बनकर तैयार हो गया है। यह कॉम्प्लेक्स जी-प्लस 6 होगा। 
बीएचयू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओ.पी.उपाध्याय ने बताया कि 200 करोड़ की लागत से बनने वाला सुपर स्पेशिएलिटी कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रारम्भ है यह कॉम्प्लेक्स हॉस्पिटल के पास करीब 30 हजार वर्ग मीटर में बन रहा है। जो लगभग 400 बेड वाला होगा। इसमें तीन ब्लॉक में कार्डियॉलजी, यूरॉलजी, नेफ्रॉलजी, न्यूरॉलजी-सर्जरी, गैस्ट्रो सर्जन समेत सुपर स्पेशिऐलिटी के सभी विभागों को जगह मिलेगी। 65 बेड का आईसीयू और 15 ओटी होंगी।
इस कॉम्पलेक्स के बनने के बाद पूर्वांचल के अलावा बिहार और नेपाल तक के मरीजों को बेहतर उपचार के लिए दिल्ली या दूसरे बड़े शहरो में जाने की जरूरत नहीं होगी। सुपर स्पेशिएलिटी कॉम्पलेक्स में हार्ट, ब्रेन, किडनी,सर्जरी और यूरोलॉजी विशेषज्ञता वाली चिकित्सकीय सुविधाएं मिलेंगी।
इस कांप्लेक्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 दिसम्बर 2016 को बीएचयू के स्वतंत्रता भवन से किया था। जनवरी 2019 तक इसका निर्माण पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Similar News