सुलग रहा BHU, हो सकता है बवाल, पुलिस और खुफिया तंत्र सक्रिय, छात्रों की गतिविधियों पर रखे है नजर
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी।अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाला बीएचयू पिछले दो दिनों से सुलग रहा है।देखा जाए तो हर रोज बीएचयू परिसर से बवाल की एक नई तस्वीर सामने आती है और इस बार भी बवाल बखेड़ों की एक नई तस्वीर सामने आ रही है।
क्या है मामला
आईआईटी बीएचयू के म्यूजिकल प्रोग्राम को लेकर छात्र गुट आमने सामने है। आर्ट और सोशल के छात्रों का आरोप है कि आईआईटी (बीएचयू) द्वारा आयोजित म्यूजिकल नाईट प्रोग्राम महामना की बगिया की संस्कृति के अनुरूप नही हैं, यही नही आयोजन में बड़ी संख्या में बाहरी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो रहा था। जिसका विरोध आशुतोष सिंह के नेतृत्व में बीएचयू छात्रों द्वारा किया गया। विरोध के चलते म्यूजिकल प्रोग्राम को रद्द कर दिया गया। हालांकि आईआईटी प्रशासन की तरफ से परीक्षा का हवाला देते हुए स्थगित करने की बात कही गई।
सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग
बीएचयू आईआईटी के म्यूजिकल प्रोग्राम के रद्द होने के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर आईआईटी व आर्ट- सोशल के छात्र गुटो में जंग छिड़ी हुई है। एक दूसरे को गलत व छोटा दिखाने को लेकर अपशब्दों व गालियों की बौछार कर रहे है। जिससे परिसर का माहौल तनावपूर्ण बनता जा रहा है।
बदले की आग सुलग रही
आर्ट और सोशल के छात्रावासों में खामोशी भले है लेकिन सूत्रों की माने तो सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर छात्रगुटों में बदले की आग सुलग रही है। परिसर में तनाव बना हुआ है।
बीएचयू प्रशासन द्वारा जल्द ही सुलझा कदम नहीं उठाया गया तो हिंसक बवाल बखेड़ा हो सकता है। हालांकि पुलिस प्रशासन व प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य छात्रों की गतिविधियों पर नजर रखे हैं। खुफिया तंत्र भी सक्रिय है ताकि छात्रों के बीच चल रही हलचल की जानकारी मिल सके।