BHU: बवाल के बाद VC ने की छात्रों से अपील

Update: 2018-05-10 05:20 GMT
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी(बीएचयू) एक एेसा नाम जो देश की सबसे बड़ी आवासीय यूनिवर्सिटी होने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के बवाल और प्रदर्शन के चलते आजकल चर्चित है। वहीं कुछ दिनों से हो रहे बवाल ने उग्र रूप धारण कर लिया तो कुलपति राकेश भटनागर ने सम्वेदना व्यक्त करते हुए शांति की अपील की है।
कुलपति ने परिसर में पिछले दिनों मंगलवार की मध्यरात्रि में हुए छात्रों के मध्य विवाद एवं उनसे उत्पन्न स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उक्त घटना में चोटिल हुए विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने चोटिल छात्रों के शीघ्र स्वस्थ होने तथा उनके अपने-अपने परीक्षा में सम्मिलित होने की कामना की है उन्होंने अपील की है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी आपस में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखें जिससे इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना उनकी पुनरावृत्ति ना हो सके तथा विश्वविद्यालय परिसर में शैक्षणिक वातावरण कायम रहे।
आधी रात बाद हुआ था बवाल,चले थे पत्थर और बम...
मंगलवार की आधी रात बाद वर्चस्व को लेकर बिड़ला और एलबीएस हॉस्‍टल के छात्रों के बीच बवाल हुआ था जिसमे दोनों तरफ से पथराव किए गए थे। इस दौरान छात्रों ने एक-दूसरे के हॉस्टल पर पेट्रोल और देशी बम भी फेंके थे। पथराव में दो छात्र घायल हुए थे। जिन्हें ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था।

Similar News