BHU के ट्रामा सेंटर में लगी आग, मरीज और तीमारदारों में मचा हडकंप
वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में लगी आग;
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर परिसर स्थित UPS स्टोर रूम में आग लगने से मचा हड़कंप. बैटरियों के फटने से भर्ती मरीजों और उनके परिजनों में फैली रही दहशत. परिजन मरीजों को लेकर भागने लगे थे इधर-उधर. इस दौरान बीएचयू परिसर में माहौल अफरातफरी का रहा।
इस की सूचना पर दमकल की 3 गाड़ियों पहुंची, काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। अभी विस्त्रत रिपोर्ट थोड़ी देर में ...