आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी।वाणिज्य संकाय,बीएचयू की डा वंदना श्रीवास्तव की बेटी सर्जेंट श्रेष्ठा सक्सेना को राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय बेस्ट कैडेट का सम्मान मिला है।
श्रेष्ठा के पिता डा० राजीव सिकरोरिया मथुरा स्थित जीएलए यूनिवर्सिटी में शिक्षक हैं. सनबीम, भगवानपुर में नौवीं की छात्रा श्रेष्ठा को यह सम्मान आरडी कैम्प -2018 के दौरान मिला है। उसको पुरस्कार स्वरूप मेडल तथा नगद धनराशि नई-दिल्ली में पीएम रैली के बाद प्रदान की गई। श्रेष्ठा को आरडी कैम्प में भाग लेने का मौका करीब पांच महीने के कठिन अभ्यास तथा एक महिने के कैंप में कड़ी मेहनत की बदौलत मिला।
इस दौरान काशी की इस बेटी ने शानदार प्रदर्शन किया।पढ़ाई-लिखाई के साथ ही वह भरत नाट्यम नृत्य में पारंगत व कराटे में पर्पल प्लस बेल्ट हासिल कर चुकी। यह उपलब्धि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।
कैम्प के दौरान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,रक्षा मन्त्री निर्मला सीतरमन,दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित अनेक विशिष्ट व्यक्तियों से मिलने का मौका मिला।
आरडी कैम्प -2018 के बेहतरीन प्रदर्शन के परिणाम स्वरूप श्रेष्ठा को सपरिवार राजभवन आमंत्रित किया गया तथा राज्यपाल राम नाईक के द्वारा गवर्नर मैडल प्रदान किया गया।राजभवन मे ही श्रेष्ठा को ADG मैडल भी प्रदान किया गया।