यूपी के मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को नही मिलेगी छात्रवृत्ति, केंद्र सरकार का फरमान

Update: 2022-11-29 07:03 GMT

उत्तर प्रदेश के मदरसों में कक्षा एक से आठ तक में पढ़ने वाले छात्रों को शैक्षिक सत्र 2022-23 से छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से इस बारे में निर्देश जारी कर दिये गए हैं। कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को एक वर्ष में एक हजार रुपये दिए जाते हैं, जबकि छठवीं से आठवीं तक के लिए छात्रवृत्ति की राशि अलग-अलग है। प्री-मैट्रिक स्कालरशिप सिर्फ कक्षा नौ और 10 के पात्र विद्यार्थियों को मिलेगी।

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया की शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है साथ ही उन्हें अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती है। इसलिए इनका स्कॉलरशिप बंद किया गया है और नवी दसवीं कक्षा के छात्रों की स्कॉलरशिप जारी रहेगी।


Tags:    

Similar News