SP के बाद BSP के नामांकन में गड़बड़ी,पर्चे में तीन जन्मतिथियां, क्या रद्द होगा पर्चा ?
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी।पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मेयर और पालिका परिषद अध्यक्ष का चुनाव चर्चा का विषय बना हुआ हैं। जहां SP के बाद BSP प्रत्याशी के नामांकन में गड़बड़ी सामने आयी है।
समाजवादी पार्टी से खड़ी मेयर प्रत्याशी साधना गुप्ता की उम्र को लेकर हो हल्ला अभी शांत नही हुआ कि ऐसे ही दूसरे मामले को लेकर हो-हल्ला शुरू हो गया है।
हमारी पड़ताल में दूसरा मामला रामनगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए खड़े बसपा प्रत्याशी शब्बीर खान का सामने आया है। नामांकन के दौरान पर्चे में उनकी तीन अलग अलग जन्मतिथियां है।
शब्बीर ने नामांकन पर्चे में अपनी आयु 47 वर्ष बताई है। जबकि स्कूल के स्थानांतरण प्रमाण पत्र और आधार में अलग-अलग जन्मतिथियां हैं। जिसके कारण उनके उम्र में अंतर आ गया है।
अलग-अलग जन्मतिथियों को लेकर जब शब्बीर से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मैं बालिग हूँ क्या मैं चुनाव नहीं लड़ सकता,मैं आपको वोटर लिस्ट दे दूं जिसमे बाप की उम्र कम और बेटे की उम्र ज्यादे है। मोबाइल पर मैं क्या कहूँ.....