BHU के डॉक्टर ने PM मोदी पर साधा निशाना,देश की जनता पर भी बोला शर्मनाक बोल ?

Update: 2018-05-13 05:05 GMT
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी।पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक सरकारी डॉक्टर ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए देश की जनता पर भी शर्मनाक बोल बोले है।
मिली जानकारी के अनुसार चर्चा हो रही है कि बीएचयू के डॉक्टर ओम शंकर का ओम नाम से कथित ट्वीटर अकाउंट बना है। जिससे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया गया है कि "#NarendraModi जिस देश का मुखिया ऐसे खुलेआम झूठ बोलेंगे,उस देश की आमजनता बलात्कार,हत्याएं,दंगे-फसाद और लूट-पाट नहीं करेंगे तो क्या करेंगे ?"



 यही नही इस कथित अकाउंट से देश की जनता पर भी निशाना साधते हुए शर्मनाक बोल बोले गए है। जनता पर ट्वीट कर कहा गया है कि "देश की आमजनता बलात्कार,हत्याएं,दंगे-फसाद और लूट-पाट नहीं करेंगी तो क्या करेंगी" डॉक्टर के इस कथित ट्वीट ने बीएचयू परिसर और परिसर के बाहर गर्म चर्चाओं के साथ - साथ आक्रोश को भी जन्म दे दिया है।

इस मामले में डॉक्टर ओम शंकर से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन सम्पर्क नही हो पाया।फिलहाल ये जाँच का गम्भीर विषय है कि ट्विटर अकाउंट सही है या फेंक बनाकर किसी ने शरारत की है।

Similar News