वायरल तस्वीर के चलते विवादों में फंसा दरोगा, जाने क्या है सच!

एक युवक द्वारा दरोगा को जूता पहनाये जाने वाली तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।;

Update: 2018-01-21 07:21 GMT
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। एक युवक द्वारा दरोगा को जूता पहनाये जाने वाली तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। जिसके चलते दरोगा विवादों में फंसता जा रहा है। वायरल तस्वीर में एक युवक दरोगा को जूता पहनाते दिखाई दे रहा है। 
दावा किया जा रहा है कि सीएम आगमन पर तैनात दरोगा विनय प्रकाश सिंह लहुराबीर स्थित एक मेडिकल दुकान पर बैठे है और अपने रसूख के चलते नाबालिग युवक से जूते का फिता बंधवा रहे है।
जब हमने तेजी से वायरल हो रहे इस तस्वीर और मैसेज की पड़ताल की तो पता चला कि युवक बालिग था और जूता पालिश का काम करता है।
इस मामले में दरोगा विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि मेरे गन्दे जूते पॉलिश करने के बाद युवक पहना रहा था इस कारण उसे मना भी किया,उसी समय किसी ने तस्वीर खींचकर वायरल कर दी।
Sent from Messenger

Similar News