वाराणसी में फर्जी रॉ के एसएसपी का आईडी कार्ड लिए ठग गिरफ्तार, पुलिस लगी है पूंछतांछ में
वाराणसी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक फर्जी रॉ के एसएसपी बनकर घूम रहे ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार .;
वाराणसी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक फर्जी रॉ के एसएसपी बनकर घूम रहे ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार .वाराणसी पुलिस ने चौक इलाके से शनिवार देर रात राॅ के एक फर्जी एसएसपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस आरोपी के पास से एक फर्जी आई कार्ड भी बरामद किया है.
आरोपी की शिनाख्त चंदौली निवासी धर्मेंद्र कुमार पांडेय के तौर पर हुई है. देर रात तक सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां धर्मेंद्र से पूछताछ में जुटी हुई हैं. धर्मेंद्र के पास से बरामद एसएसपी रॉ (यह पोस्ट ही नहीं होती) के नाम से फर्जी परिचय पत्र को शीर्ष स्तर की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने भी गंभीरता से लिया है.
बता दें कि चौक इलाके के पियरी क्षेत्र में विवाद हो गया था. विवाद के दौरान एक पक्ष की ओर से पहुंचे धर्मेंद्र पांडेय ने खुद को एसएसपी बताते हुए धौंस जमाई. सूचना पाकर पुलिस आई तो खुद को एसएसपी रॉ बताकर परिचय पत्र दिखाया. धर्मेंद्र से पूछताछ कर उसके अन्य करीबियों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है.
सीओ दशाश्वमेध स्नेहा तिवारी ने बताया कि धर्मेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी, छल, कूटरचना, आपराधिक षड्यंत्र सहित अन्य आरोपों में केस दर्ज किया गया है. फिलहाल, पुलिस और खुफिया एजेंसियां धर्मेंद्र से पूछताछ में जुटी हुई हैं.