होटल में लगी आग: जिंदगी खतरे में डाल बचाई 32 जान

Update: 2018-04-16 11:20 GMT
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। गोदौलिया चौराहे पर स्थित होटल देवा इन में शनिवार की सुबह 6.30 बजे आग लगने से हड़कंप मच गया। होटल में फंसे लोगों की चीख-पुकार मच गई। सूचना पर कुछ ही मिनटों में फायर ब्रिगेड पहुंच गई। ब्रिगेड के अधिकारी और जवानों ने अपनी जिंदगी खतरे में डाल होटल से 32 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फिर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया जाता है कि दक्षिण भारत से आए 32 लोगों का दल होटल देवा इन के दूसरे और तीसरे फ्लोर के अलग-अलग 16 कमरों में रुका हुआ था शनिवार की अलसुबह होटल की सीढ़ी पर लगे मीटर और बिजली इक्विपमेंट्स के पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। देखते ही देखते आग सीढ़ियों पर पूरी तरह फैल गई और होटल के अंदर आने और बाहर निकलने का रास्ता बन्द हो गया। तेजी से धुंआ बढ़ने से होटल में रुके लोगों के लिए मुसीबत भी बढ़ने लगी।
बच्चे होने लगे अचेत,नही मिल पा रही थी मदद...
होटल में रुके लोगों ने बताया कि अचानक से कमरों में धुआं भरने की वजह से साथ में मौजूद बच्चे बुजुर्गों और महिलाओं को सांस लेने में काफी दिक्कत होने लगी। लोगों का दम घुटने लगा। इस दौरान कुछ बच्चे अचेत भी हो गए।होटल स्टाफ से मदद की गुहार लगाई लेकिन आग सीढ़ी पर फैलने की वजह से वह लोग भी अंदर नहीं आ पा रहे थे।
अधिकारी राकेश राय ने जिंदगी खतरे में डाल 32 लोगो को बचाया.....
हालांकि कुछ देर बाद सूचना पर पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश राय और उनकी टीम ने अपनी जिंदगी खतरे में डाल होटल से 32 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई। जब यह सुनिश्चित हो गया कि होटल में कोई नहीं फंसा है तो आग को बुझाने की प्रक्रिया शुरू की गई। आधे घंटे में आग को बुझाया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश राय ने बताया कि
होटल प्रबंधन को नोटिस देकर फायर उपकरण के बारे में जानकारी मांगी गई है। एक हफ्ते के अंदर उन्हें उपकरणों के बारे में जवाब देना है। जवाब आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Similar News