PM के संसदीय क्षेत्र में पहली बार फायर ऑफि‍सर ने लहराया 165 फीट ऊंचाई पर तिरंगा,जाने मकसद

Update: 2018-01-27 08:22 GMT
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहली बार सबसे ऊंचाई पर तिरंगा लहराया गया। 
बताया जाता है कि पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड पर इटली से मंगाई गई अत्याधुनिक हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन पर जाकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी (चीफ फायर ऑफि‍सर) राकेश राय ने 165 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लहराया।
ऊंचाई पर झंडा लहराने का एक मकसद और भी था जनता को यह बताना था कि उत्तर प्रदेश फायर सर्विस उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है किसी भी ऊंचाई और किसी भी कठिनाई का सामना कर सकती है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी समेत प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Similar News